Rajasthan PTET VMOU College Choice Filling 2024 institutions and process has been updated at ptetvmou2024.com for B.A B.SC B.ED. PTET 2024 Counselling College Select process has started yet.

 PTET College Choice Form 2020 Details, PTET2020 B.A B.ED B.SC College
PTET VMOU College Choice Filling 2024 instructions 

Rajasthan PTET VMOU College Choice 2024 Alert for candidates :- दोस्तों, यहां पिछले वर्ष के अपडेट्स दिये गये है। क्योंकि PTET2024 काउंसिलिंग अभी शुरू नहीं हुई हैं। भविष्य में एक वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे। जिसकी मदद से आप काउंसलिंग में नजदीकी कॉलेज प्राप्त कर पाएंगे। चॉइस कैसे भरें, नजदीकी कॉलेज प्राप्त करने के लिए क्या करें इत्यादि। काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज वरीयता देते समय प्रत्येक कॉलेज की डिटेल जान ले जैसे आपने जिस भी कॉलेज को चुना है उसमें आपके सब्जेक्ट है या नहीं अवलोकन जरूर करें।  

पीटीईटी कॉलेज वरियता 2024 दिशा निर्देश

जिन उम्मीदवारों ने पीटीईटी एग्जाम 2023 में 300 से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए थे, उन्हें प्रथम चॉइस (1st choice ) पर दी गई कॉलेज आवंटित हुईं थीं.  जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज को पहले रखें. यदि आपने परीक्षा में 300 से कम अंक प्राप्त किए हैं तो, आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको आसपास की साधारण कॉलेज सिलेक्ट करने की जरूरत है. प्रसिद्धि बीएड कॉलेजों का चयन नहीं करें। क्योंकि जिन अभ्यर्थियों के 300 से ज्यादा marks हैं उन्हें ही प्रसिद्ध कॉलेज अलॉट हो सकती है। जिन विद्यार्थियों के 300 से कम नंबर है , उन दोस्तों से निवेदन है कि कॉलेज सिलेक्ट करते समय अपनी प्राथमिकता वाली कॉलेज सिलेक्ट करने के बाद , ऑल राजस्थान का ऑप्शन भी सेलेक्ट करें . उसमें आपको Yes करना है। परंतु ऑल राजस्थान सिलेक्ट कर लिया तो, जिले की प्राथमिकता में गृह जिला सर्वप्रथम रखें। याद रखें कि आपने ऑल राजस्थान के ऑप्शन Yes को चुन लिया तो पूरे प्रदेश में कहीं भी कॉलेज अलॉट हो सकती है. उस कॉलेज में एडमिशन लेना ही पड़ेगा चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हो. कॉलेज आवंटन के पश्चात अभ्यर्थी को दूर की कॉलेज अलॉट हो गई है तो बदलने का मौका भी दिया जाता है परंतु यह प्रक्रिया सिर्फ अपवर्ड मूवमेंट के जरिए ही संभव है। जिसमें 20% संभावना हैं। (Video coming soon – June)

कॉलेज प्राथमिकता कैसे भरें (चॉइस)

B.A B.ED College Choice Fill (उपलब्ध कोन)
B.Sc B.Ed College Choice Fill
2 वर्षीय बीएड कॉलेज प्राथमिकता
  1. ऊपर दिए गए संबंधित कोर्स के बटन पर क्लिक करें (काउंसलिंग शुरू होने के बाद लिंक अपडेट होगी)
  2. PTET College Choice Fill पर क्लिक करें। ( कृपया अपने कोर्स का ध्यान रखें। संबंधित कोर्स के पैनल की पहचान रखें।
  3. अभ्यर्थी के चालान नंबर, नाम , Roll Number, Mobile Number , Father Name और पासवर्ड लिखने के बाद Login बटन पर क्लिक करें.
  4. यदि आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो forget password पर क्लिक करें और नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  5. अब नया पेज ओपन होगा , जिसमें  Candidate डिटेल दिखाई देगी, उसे चेक करें
  6. अब Process पर क्लिक करें.
  7. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें पीटीईटी आवेदन भरते समय सिलेक्ट किए गए Subject और डिटेल शामिल होगी. यदि आपके सब्जेक्ट गलत भर गए हैं तो अब चेंज नहीं हो सकते।
  8. जिस जिले की कॉलेज लेना चाहते हैं, सर्वप्रथम उसी जिले को सेलेक्ट करें। जैसे मान लीजिए — आप उदयपुर की कॉलेज लेना चाहते हैं, तो जैसे ही उदयपुर जिला सिलेक्ट किया – सभी कॉलेज नीचे दिखाई देगी। इनमें से पसंदीदा कॉलेज चुन सकते हैं। यदि आपको अलग-अलग जिलों की अलग-अलग कॉलेज सेलेक्ट करनी है तो भी जिला परिवर्तन करने पर उनकी सभी कॉलेज नीचे दिखाई देगी।
  9. अपनी प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज सिलेक्ट करें.
  10. कॉलेज सिलेक्ट करने के पश्चात Process बटन पर क्लिक करें
  11. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा . जिसमें आप को संपूर्ण जानकारी को चेक करें, कि जो कॉलेज Select हो गई है, वह आपके द्वारा भरी गई है . यदि किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि रह जाती है तो back बटन पर क्लिक करें और वापस एडिट करें या यदि सभी जानकारी सही है तो save बटन पर क्लिक करें.
  12. अभी कॉलेज प्राथमिकता प्रिंट नहीं करें। कई बार लॉक करने की प्रक्रिया हटा दी जाती है परंतु यदि Login करने के बाद Lock करने का ऑप्शन उपलब्ध है, तो अपने कॉलेज प्राथमिकता को लॉक करें.
  13. काउंसलिंग प्रक्रिया के इस पेज पर उपलब्ध कराई गई जानकारियों को पढ़ने के लिए Thanks

PTET VMOU College Choice Filling – In the counselling process, it is very important to create a college choice. If a candidate has not selected the colleges, then no college will be allotted to them in the seat allocation result.

50 Comments

  1. राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2019 , डूंगर कॉलेज बीकानेर की तरफ से आयोजित की जा रही है। यदि इस कॉलेज Choice भरते समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप यहां कमेंट करें आपके सवालों के जवाब जरूर दिए जाएंगे और आपकी समस्या का समाधान भी होगा। यह सूचना 4 वर्षीय कोर्स b.a. b.ed और बीएससी b.ed तथा 2 वर्षीय कोर्स b.ed के सभी अभ्यार्थियों के लिए है

  2. श्रीमान अभी कॉलेज चॉइस करने के लिए जो लिंक एक्टिव हुई वो केवल बीएड 2 वर्षीय कोर्स के लिए है या सभी स्टूडेंट्स के लिए मतलब बीएससी बीएड और बीए बीएड स्टूडेंट्स के लिए भी एक्टिव है। या उनके लिए कॉलेज चॉइस के लिए किसी अन्य दिन एक्टिव होगी

  3. सॉरी काउंसलिंग स्टार्ट हो चुकी है अब आप सभी प्रक्रियाओं में भाग ले अंतिम तिथि से पहले

  4. SIR M PASSWORD BHUL GYA HU OR FORGOT PASSWORD KRNE K BAD [YOUR PASSWORD HAS BEEN SEND TO YOUR REGISTERED MOBILE NO] DIKHA RHA H BUT REGISTER MOBILE PE SMS NHI AA RHA H.

  5. First counselling mein कॉलेज चालान 22000
    न भरने और रिपोटिंग न करने वालोध को अवसर मिलेगा या नहीं

  6. Sir mene first councling m jo college choice kri thi wo mujhe allot ho gyi bt college timing early hone ki wajah se m admission nhi liya or ab second councling m mujhe other college fill krne ke rights nhi aa rhe h.. Not eligibility ka error aa rha h.. Kya kru btaye

  7. सरजी मैने काउंसलिंग के समय सिर्फ जोधपुर जिला ही भरा इसलिए लिस्ट में मेरा नंबर ही नहीं आया। सर प्लीज हेल्प मी

  8. Government colleges kon kon si h aur colleges ka medium kse pta chlega ki hindi h ya english

    Top 10 colleges ka names bta do B.Sc B.ed k liye

  9. Today is starting day for filling choice of college at 11:00 am but still link is not activated till 11:38 am then what I do for this technical mistake. Please guide us for this problem.

    From: Pooja Kumari Meena

  10. SIR mene first bsc bed counsling me college fill karna bhul gya tha
    mene 5000 ka challan bhi kata diya tha
    ab 2nd counsling me college fill kar sakta hu kya

  11. निवेदन है कि फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके दोबारा पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं

  12. when will you start the counslling its almost a day from the given date for be.d counslling but the link not activated today is 14/07/2019 why are the coolege choice filling link not activaated

दोस्तों, आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी! कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं


*