PTET Syllabus 2024 Notification has been released at ptetvmou2024.com. PTET 2024 Syllabus Download in Hindi. The exam consists of 200 multiple-choice questions worth 3 marks each, with no negative marking. Syllabus :- Mental Ability (reasoning, decision-making), Teaching Aptitude (social skills, professionalism), General Awareness (current affairs, Indian history, Rajasthan-specific knowledge), and Language Proficiency (English or Hindi).

दोस्तों, पीटीईटी एडमिशन परीक्षा में 2 वर्षीय और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के सिलेबस समान है। नीचे दी गई लिंक से डाऊनलोड करें

PTET Syllabus 2024 Updates
Rajasthan PTET Syllabus 2024 (चार भाग) अवधि 3 घण्टेTopics detail (पूरा प्रश्नपत्र 600 अंको का होगा)
मेन्टल एबिलिटी ( Mental Ability ) 50 प्रश्नटेस्ट के प्रश्न – पत्र में 200 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे ।
टीचिंग एटीटयूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट ( Teaching Attitude & Aptitude Test – 50 प्रश्नप्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा
जनरल अवेयरनेस ( General Awareness ) 50 प्रश्न
लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी ( हिन्दी अथवा अंग्रेजी ) { Language Proficiency ( Hindi or English ) } 50 प्रश्न
Download PTET Syllabus 2024 Link
PTET Syllabus Release Date6 March 2024
OrganizationVMOU PTET, kota

पी.टी.ई.टी. के प्रवेश हेतु मार्गदर्शन 2024

  1. पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न – पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे. मेन्टल एबिलिटी ( Mental Ability ) . टीचिंग एटीटयूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट ( Teaching Attitude & Aptitude Test ) जनरल अवेयरनेस ( General Awareness ) and लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी ( हिन्दी अथवा अंग्रेजी ) { Language Proficiency ( Hindi or English ) }
  2. ( i ) प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी न्यूनतम चार उत्तरों सहित वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे । ( मॉडल प्रश्न पत्र मे नमूना देखें । ) प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगा सिवाय लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी भाग के , किन्तु दोनों भाषाओं में प्रश्न – पत्र या उत्तर – विकल्पों में अंतर होने की दषा में अंग्रेजी अनुवाद को अन्तिम माना जायेगा ।
  3. ( iii ) प्रश्न पत्र की अवधि 3 घण्टे की होगी ।
  4. ( iv ) प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा , पूरा प्रश्नपत्र 600 अंको का होगा । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जायेंगे । टीचिंग एटीटयूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तरों का मूल्यांकन 3 से 0 अंक की स्केल पर होगा अर्थात् प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए 3 , 2 , 1 अथवा ० अंक होगा ।
  5. सभी विषयों का प्रश्नपत्र टेस्टबुकलेट ” के रूप में होगा जिसमें क्रमषः 1 , 2 , 3 . ..50 तक क्रमांक में 50 प्रश्न होंगे । प्रत्येक प्रश्न के न्यूनतम चार विकल्पी उत्तर ( A ) ( B ) ( C ) ( D ) आदि रूप में होंगे । परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उसे दिये गये उत्तरपत्रक में प्रश्न के अनुरूप क्रमांक में बॉल पेन से पूरे गोले को गहरा काला करना है । निषान गहरा काला और गोला पूरा भरा होना चाहिए । एक प्रष्न के उत्तर के लिए केवल एक गोले को गहरा काला करना है जैसा नमूने में दर्शाया गया है ।
  6. यदि आप उत्तर बदलना चाहते हैं तो पहले वाले गोले को जिसे आप काला कर चुके हैं पूर्णतया मिटा दीजिए और नया गोला काला कीजिए । दी हुई उपयुक्त जगह को ही काला कीजिए । उत्तरपत्रक पर इधर – उधर कहीं कोई निशान मत लगाइए । एक से अधिक गोले को काला करने अथवा उत्तर बदलने हेतु पहला काला किये हुए गोले को पूरा मिटाए बगैर अन्य गोले को भी काला कर देने से वह उत्तर गलत माना जाएगा ।
  7. उत्तरपत्रक पर रफ कार्य नहीं करना है । टेस्ट बुकलेट में रफ कार्य के लिए स्थान दिया हुआ है , उस जगह का उपयोग कीजिए । मूल्यांकन केवल उत्तरपत्रक के आधार पर ही किया जायेगा । टेस्ट बुकलेट विभिन्न समुच्चयों ( Combinations ) में व्यवस्थित होगी ।
  8. अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे प्रश्न – पुस्तिका का क्रमांक उत्तर – पत्रक पर सावधानी से सही अंकित करें और अंकों के समानान्तर गोलों को सावधानी से गहरा काला करें ।
  9. अर्हता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों की योग्यता सूची पीटीईटी नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी ।
  10. दो या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने पर मेरिट का आधार उनकी अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक होंगे और यदि अर्हता परीक्षा के अंक भी समान होंगे तो जन्मतिथि को आधार माना जायेगा एवं उम्र में वरिष्ठ अभ्यर्थी को उच्च वरियता में माना जायेगा ।
  11. टेस्ट के प्रश्न – पत्र में 200 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे ।
  12. परीक्षा अवधि तीन घण्टे होगी । इस टेस्ट व इसके द्वारा चयन के निमित्त राज्य सरकार व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( NCTE ) द्वारा समय – समय पर जारी आदेश आदि लागू होंगे ।

PTET Syllabus 2024 PDF

The candidate who is going to appear in Rajasthan PTET Exam 2024 will not take the exam without looking at the syllabus, because if you started preparing without the syllabus, then it will be difficult to get success in this exam.

इस परीक्षा के जरिए B.Ed कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होती है?

कम से कम 150 अंक होने चाहिए

पीटीईटी परीक्षा में पेपर कितनी भाषाओं में प्रिंट होता है?

अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पेपर प्रिंट होता है परंतु अब आप किसी भी एक भाषा में कर सकते हैं.

32 Comments

    • टेस्ट सीरीज से संबंधित कोई जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

दोस्तों, आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी! कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं


*