APPLY for PTET Upward Movement 2024 at ptetvmou2024.org : PTET VMOU Cordinator will be released notification regarding Rajasthan PTET Upward Movement Notification 2024 after counselling seat allotment. Under this process of candidates can change their B.ED 2-YEAR OR 4-YEAR B.SC. B.Ed / B.A B.Ed College. There is no need to pay any kind of fee for Rajasthan PTET College Seat Transformation. If candidates get a new college, then reporting will have to be done and there is no need to submit admission fees twice.

दोस्तों, नीचे पूरी जानकारी उपलब्ध हैं, अब घर बैठे मोबाइल से आवंटित महाविद्यालय बदलें।

PTET Upward Movement 2024

महत्वपूर्ण लिंक
पीटीईटी के ताज़ा अपडेट प्राप्त करें WhatsApp चैनल पर जुड़ेंJoin Now
B.SC B.ED महाविद्यालय स्थानांतरण लिंक उपलब्ध नहीं
B.Ed 2 Year महाविद्यालय स्थानांतरण लिंक
B.Ed 2 Year महाविद्यालय स्थानांतरण लिंक

दोस्तों, काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट बदलने के लिए अपवर्ड मूवमेंट का इस्तेमाल किया जाता है । इस प्रक्रिया में नजदीक कॉलेज या गृह जिले में एडमिशन स्थानांतरित कर दिया जाता है। फिलहाल अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया शुरू नहीं हुई हैं।

PTET Upward Movement से आवंटित कॉलेज सीट स्थानांतरित से सम्बंधित सुझाव

दोस्तों, नीचे दिए गए विडियो की मदद से भी समझ सकते हैं। Video coming soon

  • प्रथम, द्वितीय और तृतीय काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज आवंटन परिणाम जारी होने के पश्चात अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया (PTET Upward Movement) के जरिए कॉलेज बदल सकते हैं।
  • यदि अभ्यर्थी को पसंदीदा कॉलेज नहीं मिली, तो ऐसे अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के जरिए गृह जिले या नजदीकी महाविद्यालय के लिए अनुरोध कर पायेंगे।
  • दोस्तों, यदि आपने महाविद्यालय चॉइस में सिर्फ 10 कॉलेजों का चुनाव किया है। और सीट आवंटन परिणाम में 7वें नंबर की कॉलेज मिल गई । अब आप चाहतें है कि 5वें नंबर की कॉलेज मिलनी चाहिए, तो उसे अपवर्ड मूवमेंट का सहारा लेना पड़ेगा।
  • अपवर्ड मूवमेंट में वही अभ्यर्थी भाग ले सकतें है , जिसकी एडमिशन फीस जमा हो चुकी है और जिसने कॉलेज में रिपोर्टिंग करवा दी है। कहने का मतलब एक बार कॉलेज अलॉट हो गई तो उसमें एडमिशन फीस जमा और रिपोर्टिंग करवानी होती है।
  • इसके लिए भी अभ्यार्थियों को अलग से महाविद्यालय चॉइस और Yes/ No वरीयता देनी होगी। जिसके पश्चात अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी होगी।
  • PTET Upward Movement में महाविद्यालय सीट स्थानान्तरण, इस बात पर भी निर्भर करता है, कि उस महाविद्यालय में रिक्त सीटें हैं या नहीं। (सम्बन्धित विषय विशेष)
  • यदि किसी अभ्यर्थी की कॉलेज सीट, अपवर्ड मूवमेंट के जरिए ट्रांसफर नहीं हूई, तो अभ्यर्थी पहली बार अलॉट हुई कॉलेज में ही रहेगा।

परंतु याद रखें अपवर्ड मूवमेंट में सिर्फ ऊपर की कॉलेज अलॉट हो सकती है नीचे से नहीं। जैसे पहली बार 5वें नंबर की कॉलेज अलॉट हुई है तो अपवर्ड मूवमेंट के परिणाम में 4,3,2,1 में से कोई भी कॉलेज मिल सकती है। यदि आप अपवर्ड मूवमेंट में मिली हुई कॉलेज में भी नहीं जाना चाहते तो पहले मिली हुई कॉलेज में ही रहना पड़ेगा।

  • मान लीजिए अब द्वितीय काउंसलिंग कॉलेज आवंटन परिणाम घोषित हो गया। द्वितीय काउंसलिंग में भी ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो पहली बार काउंसलिंग करवा रहे हैं, तो इस स्थिति में सभी अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट का मौका भी दिया जाता है। और इसी तरह पहली और दूसरी या तीसरी या चौथी या वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थी को भी मौका मिलता है।
  • दोस्तों; जब भी अपवर्ड मूवमेंट ऑप्शन चालू हो, उसमें प्रथम काउंसलिंग या 2nd काउंसलिंग या वेटिंग लिस्ट के सभी अभ्यर्थी कॉलेज परिवर्तन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं

दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में PTET 2024 के लिए एडमिशन प्रोसेस में PTET Upward Movement 2024 के जरिए आवंटित कॉलेज सीट बदलने या ट्रांसफर करने की पूरी जानकारी अपडेट कर दी है। ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी, कमेंट के जरिए बताएं।

11 Comments

  1. पूरी प्रक्रिया समाप्त होने पर किसी विधार्थी को एछिक कॉलेज नही मिला तो क्या उसको 27000 रुपए वापस मिलेंगे।

  2. Ager hum ye upword moment lgate b ar hme clg b milti h aage ar hme vo pesand nhi aaye to vhi rakh sakte h ky . Muje subhod clg mila h me khush hu bt ghr vale chate trashfer kraye aage to aage vala clg muje pesand nhi aaye to me vhi rakh sakti hu kya plz sir reply krke btye

  3. Sir kya ab waps se ek or upward clg list niklegi jise hm bhr skte h mujhe phle upward me clg nhi mila to m change kse kru clg koi or prosses hai please btaiye

  4. सेवा में,
    श्रीमान् परीक्षा नियंत्रक महोदय,
    राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर

    विषय : – गलत चालान नम्बर से कॉलेज आवंटन के क्रम में ।
    मान्यवर,
    उपरोक्त विषय में सविनय निवेदन हैं कि प्रार्थिया भावना तंवर पिता शंकर लाल तंवर निवासी आगरा रोड, बस्सी सविनय निवेदन करते हैं कि प्रार्थी का सही चालान नं. 2900…. हैं जबिक कॉलेज अलॉटमेंट लेटर में चालान नं .3000…. हैं जो कि गलत हैं एवं इसके आधार पर चयनित कॉलेज भी गलत है जबकि हमारी प्रथम वरियता कॉलेज श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय जामडोली जयपुर थी कृपया चालान नं . की दुबारा जाँच कर सही कॉलेज आवंटित करने की कृपा करें ।
    धन्यवाद।
    प्रार्थीya
    भावना तंवर
    रोल नं 288….
    सेल #: 94143-36933

  5. Upward movement के बाद भी अगर choice college नहीं मिले तो 27000 रूपए वापिस कब मिलेंगे?

  6. कृपया कर के ये बातवे की प्रथम काउंसलिंग में जो कॉलेज मिला है व नलेकर कोई दूसरा कॉलेज ले सकते है

    • महोदय में babed द्वितीय वर्ष का छात्र हु । तथा अब में कॉलेज चेंज करना चाहता हु क्या यह संभव है

दोस्तों, आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी! कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं


*